प्रयागराज कुंभ मेला 2019 फोटोग्राफी प्रतियोगिता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / आवेदन पत्र

0

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज कुंभ मेला लगा हुआ है जिसके साथ-साथ राज्य सरकार ने कुम्भ मेला इलाहाबाद के लिए फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र लेने शुरू कर दिये हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रयागराज कुंभ मेला 2019 (UP Kumbh Mela) फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म kumbh.gov.in पर भर के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सभी आवेदक दिव्य कुम्भ मेला इलाहाबाद का प्रतिनिधित्व करने वाली तस्वीरें अपलोड करके विजेता बन सकते हैं और 5 लाख तक का इनाम पा सकते हैं।

यूपी सरकार कुम्भ से जुड़ी हुई दैनिक जीवन की असंख्य दृश्यों की तस्वीरों की तलाश कर रही है जो देखने के लिए आनंदमय हो। अब सभी कुंभ 2019 (Kumbh Mela) फोटोग्राफी प्रतियोगिता के प्रतिभागी बन सकते हैं और अपना कैमरा निकाल कर कुम्भ से जुड़ी हुई यादगार तस्वीरों को खींच कर अपलोड कर सकते हैं।

कुंभ मेला 2019 फोटोग्राफी प्रतियोगिता 30 जनवरी 2019 से शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2019 है। कुंभ मेला फोटोग्राफी प्रतियोगिता विजेता की घोषणा 15 फरवरी 2019 को की जाएगी।

प्रयागराज कुंभ मेला 2019 फोटोग्राफी प्रतियोगिता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इलाहाबाद प्रयागराज कुम्भ मेला 2019 के लिए आवेदन पत्र कैसे भरना है या रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  • प्रयागराज कुंभ मेला की वेबसाइट kumbh.gov.in पर जायें।
  • वेबसाइट के मेन पेज पर “Kumbh 2019” टैब पर क्लिक करके “Photography Contest” लिंक पर क्लिक करें।
  • Direct LinkKumbh 2019 Photography Contest Apply Online
  • जिसके बाद Kumbh Mela 2019 Photography Contest Online Application Form खुल जाएगा।
  • कुम्भ 2019 फोटोग्राफी प्रतियोगिता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • Kumbh Mela 2019 Photography Contest का आवेदन करने के लिए यहां पर आवेदकों को अपनी जानकारी जैसे की ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, देनी होगी और उसके बाद फोटो अपलोड करके उसका सब्जेक्ट डाल कर “Submit” बटन पर क्लिक कर दे।

उत्तर प्रदेश सरकार की यह पहल कुम्भ मेले में घूमने आए लोगों के लिए इनाम जीतने का एक अच्छा मौका देने जा रही है, जिसका लाभ कोई भी उठा सकता है।

इलाहाबाद कुम्भ मेला 2019 फोटोग्राफी प्रतियोगिता

नीचे दिये गए 4 विषयों पर प्रतिभागी अपनी तस्वीरों को अपलोड कर सकते हैं जो निम्नानुसार हैं:

  1. Life at Kumbh 2019 : ऐसी तस्वीरें जो कुम्भ का सार प्रस्तुत करती हो।
  2. Making of Kumbh : ऐसी तस्वीरें जो कुम्भ से पहले और कुंभ के दौरान खींची गई हों।
  3. Mesmerising Kumbh / Divya Kumbh Bhavya Kumbh : कुंभ के अलग-अलग नजारों को प्रस्तुत करती तस्वीरें।
  4. Open : ऐसी तस्वीरें जो ऊपर बताई गई किसी भी श्रेणी में ना आती हों।

उम्मीदवार यह ध्यान रखे की ऊपर बताये गए विषय के अनुसार ही फोटो अपलोड करें। जिसके लिए इनाम की राशि नीचे बताई गई है।

इलाहाबाद कुम्भ मेला (प्रयागराज) फोटोग्राफी प्रतियोगिता इनाम राशि

ऊपर बताई गई 4 श्रेणियों में से प्रत्येक में सर्वश्रेष्ठ 3 तस्वीरों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। जिसका निर्णय Photography Expert पैनल द्वारा किया जाएगा। कुंभ मेला 2019 फोटोग्राफी प्रतियोगिता में दी जाने वाली पुरस्कार राशि नीचे बताई गई है:

पुरस्कारराशि
ग्रैंड पुरस्कार5,00,000 रूपये
प्रथम पुरस्कार1,00,000 रूपये
दूसरा पुरस्कार75,000 रूपये
तीसरा पुरस्कार50,000 रूपये

अधिक जानकारी के लिए आप इलाहाबाद प्रयागराज कुंभ मेला 2019 की आधिकारिक https://kumbh.gov.in/en/photography-contest वेबसाइट पर जा सकते हैं।

You might also like