नई मोबाइल एम-आधार कार्ड ऐप डाउनलोड करें / देखें नयी जोड़ी गई सेवाएँ

0

यूआईडीएआई ने मोबाइल आधार (mAadhaar) का नया एप लॉन्च कर दिया है। जिसके द्वारा देश के नागरिक अब नई आधार कार्ड (New Version mAadhaar App Download) से संबंधित सेवाएँ और सुविधाएं अपने स्मार्ट फोन पर ही ले सकते हैं। मोदी सरकार ने लोगों के लिए एक एकीकृत सिस्टम को सत्ता में आने के बाद से ही शुरू कर दिया था जिससे सभी तरह की सेवाएँ और योजनाओं का लाभ लोगों को मात्र एक ही कार्ड से मिल सके। यूआईडीएआई ने ट्वीट में कहा कि जिन लोगों ने आधार का पुराना एप डाउनलोड (New Version mAadhaar App Download Apk) कर रखा है, वे उसे अन-इंस्टॉल करके और नया एप डाउनलोड कर लें या फिर अपडेट कर लें।

यूआईडीएआई के नए मोबाइल आधार ऐप (New mAadhaar App) के माध्यम से इन सेवाओं आधार डाउनलोड करना, उसका स्टेटस चेक करना, आधार रीप्रिंट के लिए ऑर्डर देना और आधार केंद्र लोकेट करना आदि के बारे में जानकारी ले सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से एप में बायोमेट्रिक लॉक व अनलॉक करने का विकल्प भी जोड़ा गया है।

आप आसानी से अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से यूआईडीएआई का यह एम-आधार एप डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप में आधार कार्डधारक का रजिस्टर्ड, नाम, जन्मतिथि, जेंडर, एड्रेस और फोटोग्राफ संबंधित डेटा उपलब्ध होगा। एमआधार ऐप को आप अपने ऐंड्रॉयड या आईफोन पर इंस्टॉल कर सकते हैं।

नया मोबाइल एम-आधार कार्ड ऐप डाउनलोड कैसे करें

नये मोबाइल एम-आधार कार्ड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिये गये डाइरैक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं:
नया मोबाइल एम-आधार कार्ड एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड | New mAadhaar App Apk Download (Android)
नई मोबाइल एम-आधार कार्ड आईओएस ऐप डाउनलोड | New mAadhaar App Apk Download (IOS)

https://platform.twitter.com/widgets.js

नए आधार एप में आपको पाँच सेक्शन मिलेंगे

  • 1. आधार सर्विसेज डैशबोर्ड – इसमें किसी भी आधार कार्डधारक की पूरी आधार ऑनलाइन सुविधा के लिए सिंगल विंडो उपलब्ध है।
  • 2. माय आधार सेक्शन – एप पर नए आधार प्रोफाइल को जोड़ने के लिए स्पेस को पर्सनलाइज कीजिए।
  • 3. नामांकन केंद्र लोकेटर – आप नामांकन केंद्र लोकेटर के सेक्शन में जाकर अपने क्षेत्र और पिनकोड के माध्यम से नामांकन या अपडेट केंद्र खोज सकते हैं। जहां पर आपके आस-पास आधार केंद्र की पूरी सूची दिख जाएगी।
  • 4. स्थिति डैशबोर्ड – आपके ऑनलाइन आधार सेवा से संबंधित अनुरोधों की स्थिति की जांच करने के लिए एक सिंगल स्थिति डैशबोर्ड भी दिया गया है।
  • 5. अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – आधार एप से जुड़ी सेवाओं, नियमों और शर्तों और ऐप सेटिंग्स के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आपको इस सेक्शन में मिल जाएंगे

एम-आधार एप के फायदे और सुविधाएं

  • एम-आधार के कारण अब कहीं भी आपको अपना आधार कार्ड साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। आधार से जुड़ी तमाम सुविधाओं के लिए एम-आधार एप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • एम-आधार एप के जरिए आप अपने बायोमेट्रिक्स को लॉक या टेंपररली अनलॉक कर सकते हैं।
  • अगर किसी कारणवश आपके मोबाइल नंबर पर आधार ओटीपी नहीं आता है तो आप एम-आधार एप के टाइम-बेस्ड ओटीपी (TOTP) का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो केवल 30 सेकेंड के लिए मान्य होता है।
  • एम-आधार में जानकारी लीक का कोई खतरा नहीं है। एम-आधार में यूजर्स क्यूआर कोड के जरिए अपने आधार संबंधी डिटेल को शेयर करता है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार के लीक की कोई गुंजाइश नहीं होती।
  • एम-आधार के जरिए यूजर्स मैसेज या ईमेल के जरिए ईकेवाईसी को शेयर कर सकता है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

इसके अलावा केंद्र सरकार राशन कार्ड को भी डिजिटल बनाने के लिए कार्य कर रही है, जिसकी जल्द ही घोषणा कभी भी हो सकती है।

You might also like