पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2019 – ई-कार्ड के लिए आवेदन सीएससी या सरकारी अस्पताल में करें

0

केंद्र सरकार की पीएम जन आरोग्य योजना को पंजाब सरकार प्रदेश में आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना (Sarbat Sehat Bima Yojana) के नाम से चला रही है। जिसके लिए राज्य सरकार नागरिकों के ई-कार्ड बनाने की शुरुआत करने जा रही है। सरबत सेहत बीमा योजना के लिए पात्र लाभार्थी अपना ई-कार्ड (Sarbat Sehat Bima Yojana E-card & Beneficiaries) प्राप्त करने के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल या फिर अपने नजदीकी सामान्य सेवा केंद्र (Common Service Center – CSCs) में जा सकते हैं।

आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना 2019 (E-card under Sarbat Sehat Bima Yojna) के अंतर्गत प्रदेश के नागरिक बिना किसी कागजाती प्रक्रिया और पैसों के बिना (Sarbat Sehat Bima Yojana AB-SSBY) योजना के अंदर आने वाले अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकते हैं। पंजाब की इस सरबत सेहत बीमा योजना में लगभग 70% नागरिकों को कवर किया जाएगा। जिसमें उनको वित्तीय सुरक्षा और स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

राज्य के लगभग 43 लाख परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा।

पंजाब सरबत सेवा बीमा योजना ई-कार्ड – ऑनलाइन आवेदन

लेफ्टिनेंट जनरल विक्रम सिंह मेमोरियल अस्पताल में सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. रविदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना की शुरुआत की गई। सरबत सेवा बीमा योजना पंजाब का लाभ लेने के लिए लाभार्थी परिवारों को ई-कार्ड (Apply Online Sarbat Sehat Bima Yojana E-cards) उपलब्ध कराये जाएंगे जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन सामान्य सेवा केन्द्रों (Common Service Centers – CSCs) या नजदीकी सरकारी अस्पताल (Sarbat Sehat Bima Yojana Empanelled Hospitals) में जा कर किए जा सकते हैं। आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना 2019 में किसी भी लाभार्थी को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए 116 कॉमन सर्विस सेंटर भी जगह-जगह बनाए गए हैं।

Read in English : Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana E-Cards to Beneficiaries from Hospitals & CSCs

लाभार्थी परिवार सरकारी अस्पतालों में कार्ड मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं, जबकि सीएससी केंद्र में 30 रुपये का मामूली सा शुल्क देना होगा। इसके अलावा जहां कार्ड बनेंगे उसकी अन्य जानकारी एएनएम और आशा वर्कर से ली जा सकती है। इसकी लाभार्थियों की सूची में एसईसीसी 2011 बीपीएल लिस्ट में शामिल परिवार, नीले कार्ड धारक, छोटे व्यापारी, जे फार्म होल्डर किसान आदि शामिल किया गया है।

इस योजना के लाभार्थी अपना नाम आयुष्मान भारत की लाभार्थी सूची (Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana List of Beneficiaries) shapunjab.in पर देख सकते हैं या फिर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर इनपैनलड प्राइवेट या सरकारी अस्पतालों (Sarbat Sehat Bima Yojana Empanelled Hospitals) में नियुक्त 200 से अधिक आरोग्य मित्रों से संपर्क कर सकते हैं।

इसके अलावा आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना 2019 (Punjab Health Insurance Scheme – SSBY) का कार्यान्वन राज्य में ठीक से हो इसके लिए शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर तो है ही पर प्रबंधन करने के लिए लगभग 40 आधिकारिक सह-कार्यकारी भी नियुक्त किए गए हैं।

अन्य जानकारी
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2019 ऑनलाइन लाभार्थी सूची,लिस्ट / Check Name in Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana Final Beneficiaries List
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2019 सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की सूची / Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana Hospital List (Govt. / Private Hospitals)

You might also like