पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2019 ऑनलाइन लाभार्थी सूची,लिस्ट में अपना नाम shapunjab.in पर चेक करें

2

पंजाब सरकार ने सरबत सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना 2019 के लाभार्थियों की सूची (Sarbat Sehat Bima Yojana beneficiary list) राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के आधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दी है। आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना (Eligible families under AB-SSBY) के तहत उम्मीदवार जिन्हे यह जानना है की उनका नाम लाभार्थी सूची (AB-SSBY Beneficiaries List) में है या नहीं इसके लिए वे shapunjab.in पोर्टल पर अपना नाम देख सकते हैं। इस सरकारी योजना के लिए राज्य सरकार का यह पोर्टल सिर्फ पंजाब में में ही पात्र नागरिकों का नाम दिखाएगा।

राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (SHA Portal) पर पात्र परिवार को अपना नाम आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना की लाभार्थी सूची (Punjab Sarbat Sehat Bima Yojna Final Beneficiaries List) में देखने के लिए आधार कार्ड / राशन कार्ड / पैन नंबर / निर्माण श्रमिक आईडी कार्ड की आवश्यक्ता पड़ेगी।

इसके अलावा अपना नाम लाभार्थी सूची में पता करने के लिए प्रदेश की सरकार द्वारा जारी 104 हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर (Sarbat Sehat Beema Yojna Toll Free Helpline Number) पर भी संपर्क किया जा सकता है।

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2019 लाभार्थी सूची

आयुष्मान भारत पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2019 में अपना नाम ऑनलाइन लाभार्थी सूची,लिस्ट (Final beneficiaries List Sarbat Sehat Beema Yojana – ABSSBY) में देखने के लिए आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले shapunjab.in वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद “Is My Family Eligible?” के टैब पर क्लिक करना है।
  • Direct Link : पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2019 ऑनलाइन लाभार्थी सूची / Check Name in Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana Final Beneficiaries List
  • यहाँ पर पात्र व्यक्ति को अपना राशन कार्ड नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, निर्माण श्रमिक आईडी डालनी होगी।
  • जिसके बाद नीचे दिये गए “Check status” के बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद अगर आप योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं तो आपका नाम वहां पर दिख जाएगा।

अन्य जानकारी जैसे की आयुष्मान भारत पंजाब सरबत सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना के ई-कार्ड और अस्पतालों की सूची के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना सरकारी / प्राइवेट अस्पतालों की सूची – Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana Hospital List (Govt. / Private Hospitals)
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2019 – ई-कार्ड ऑनलाइन आवेदन – Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana E-Cards

Read in English : Check Name in Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana Final Beneficiaries List

You might also like