पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2019 सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की सूची

0

पंजाब सरकार सरबत सेहत बीमा योजना 2019 के तहत 5 लाख का मुफ्त इलाज लेने के लिए लाभार्थी परिवारों को इस सरकारी योजना की पैनल लिस्ट में हॉस्पिटल की सूची (Ayushman Bharat Sarbat Sehat Bima Yojana (AB-SSSY) को देखना होगा। आयुष्मान भारत सरबत सेवा बीमा योजना में केंद्र और राज्य सरकार ने कई निजी और सभी सरकारी अस्पतालों को शामिल किया है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की पूरी सूची (Sarbat Sehat Bima Yojana Hospital List) राज्य सरकार द्वारा shapunjab.in वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयुष्मान भारत – पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना के तहत अस्पतालों की सूची (Sarbat Sehat Bima Yojana Hospital List) आप केंद्र सरकार की जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के आधिकारिक पोर्टल pmjay.gov.in पर भी देख सकते हैं या फिर जिन भी लाभार्थियों को ऑनलाइन अपना नाम चेक करने में परेशानी हो रही है वे अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जा सकते हैं।

इसके अलावा अपने नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल में जाकर आरोग्य मित्र से भी संपर्क कर सकते हैं।

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2019 अस्पताल सूची,लिस्ट

आयुष्मान भारत पंजाब सरबत सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना 2019 के लिए अपने जिले या नजदीकी अस्पताल (Search Hospital List Under Sarbat Sehat Bima Yojana) को कैसे ढूँढे इसके लिए आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • उम्मीदवार को सबसे पहले shapunjab.in वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के मेन पेज पर “Hospitals” के ऑप्शन पर स्क्रोल करके अपने अनुसार “Government / Private” पर क्लिक करना है।
  • Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana Government Private Hospitals List
    सरबत सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना अस्पतालों की सूची,लिस्ट
  • Direct link : सरबत सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना सरकारी अस्पतालों सूची,लिस्ट / Sarbat Sehat Bima Yojana Government Hospital List
  • Direct link : सरबत सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना प्राइवेट हॉस्पिटल लिस्ट,सूची / Sarbat Sehat Bima Yojana Pivate Hospital List

नोट : सभी उम्मीदवार यह ध्यान रखें की यह पंजाब सेहत सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना उन लोगों के लिए है जिनका नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की लाभार्थी सूची में नहीं आता। क्यूंकि आयुष्मान भारत योजना में SECC 2011 बीपीएल लिस्ट के आधार पर लाभार्थियों का चयन होता है।

Read in English : Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana Hospital List (Govt. / Private Hospitals)

आयुष्मान भारत पंजाब अस्पतालों की सूची

पंजाब राज्य में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निजी और सरकारी अस्पतालों की सूची (AB-PMJAY Hospital List) आप नीचे दिये गए लिंक पर देख सकते हैं:
पंजाब आयुष्मान भारत (AB-PMJAY) अस्पताल सूची,लिस्ट / Punjab Ayushman Bharat Hospital List

ऊपर दिये गए लिंक पर क्लिक करने के बाद लोगों को पंजाब राज्य में अस्पतालों की आयुष्मान भारत सूची खोलने के लिए “State”, “District”, “Hospital Type”, “Speciality” आदि का चयन करके नीचे दिये गए “Search” के बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद पंजाब में जीतने भी पैनल में हॉस्पिटल हैं उनकी सूची आपके सामने आ जाएगी।

अन्य जानकारी
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2019 ई-कार्ड ऑनलाइन आवेदन / E-Cards to the AB-SSBY Beneficiaries
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2019 ऑनलाइन लाभार्थी सूची,लिस्ट / Check Name in Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana Final Beneficiaries List

You might also like