हरियाणा किसान पंजीकरण / ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – ई-खरीद पोर्टल पर करें

0

हरियाणा सरकार ने ई-खरीद पोर्टल पर किसान ऑनलाइन पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ लॉगिन प्रक्रिया (E-Kharid farmer registration & login process in Haryana) शुरू कर दी है। जहां पर इच्छुक किसान जो अपनी फसल बेचना चाहते हैं ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। पहले किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए ई-दिशा की वेबसाइट पर पंजीकरण (Haryana Farmer Registration at Ekharid Portal Before Last Date) करना पड़ता था पर अब वे अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य लेने के लिए e-kharid पर ही ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं और लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

राज्य सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए बहुत सी सरकारी योजनायें चलाई हुई हैं, जिनका लाभ बहुत से किसान उठा रहे हैं जैसे किसान मानधन योजना, किसान पेंशन योजना।

हरियाणा सरकार ने किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के लिए राज्य कृषि विपणन बोर्ड को जिम्मेदारी दी है।

हरियाणा किसान ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म – ई-खरीद पोर्टल

हरयाणा के किसान ई-खरीद पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन पत्र अंतिम तिथि (Ekharid Haryana Last Date) से पहले कैसे भर सकते हैं इसके लिए वे नीचे दिये गए निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले किसानों को अपनी फसल का एमएसपी पाने के लिए ई-खरीद आधिकारिक ekharid.in वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद उन्हे किसान ऑनलाइन ई-खरीद पंजीकरण फॉर्म अपनी स्क्रीन पर दिखाई देगा जैसे की नीचे इमेज में दिया गया है।
  • Haryana Ekharid Farmer Apply Online Registration Form
    हरयाणा किसान ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म – ekharid पोर्टल
  • जिसके बाद किसान को अपनी ई खरीद पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आधार कार्ड नंबर, मोबाइल फोन, अपना नाम, गाँव का नाम, तहसील, बैंक का खाता नंबर, अपना पता आदि भरना होगा।
  • जिसके बाद “Continue” के बटन पर क्लिक करके ई खरीद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इसके अलावा किसान अपना ई खरीद पोर्टल पर लॉगिन करके अपनी एप्लीकेशन की स्थिति की ऑनलाइन (Haryana E-Kharid Farmer Registration or Login) जांच भी कर सकते हैं।

हरियाणा ई खरीद पोर्टल रजिस्ट्रेशन दिशा-निर्देश

हरयाणा इ खरीद केंद्र के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन पत्र (ekharid registration online at official portal of Haryana govt) भरने के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश (ekharid Registration Guidelines) हैं जिन्हे आप नीचे पढ़ सकते हैं:

  1. सभी (*) चिह्नित क्षेत्र अनिवार्य हैं।
  2. आधार कार्ड नंबर 12 अंक का होना चाहिए।
  3. मोबाइल नंबर 10 अंक का होना चाहिए।
  4. सही मोबाइल नंबर भरें। जानकारी इस पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एस.एम.एस द्वारा भेजी जाएगी।
  5. जन्म तिथि आई.डी प्रमाण के साथ मेल खाना चाहिए।
  6. सबमिट बटन पर क्लिक करने पर बीजारोपण विवरण फॉर्म खुल जाएगा। बीजारोपण विवरणों को भरने के लिए निम्नलिखित जानकारी देना आवश्यक हैं:
    • योजना का नाम
    • फसल का साल
    • वस्तु
    • क्षेत्रफल एकड़ में
    • किला नंबर: किला नंबर दर्ज करें जहां खेती की गयी है। उदाहरण 101,102,103
    • उत्पादक श्रेणी- उत्पादक श्रेणी के प्रकार को भरें (भूमि मालिक,पट्टेदार,काश्तकार या संयुक्त)

हरयाणा इ खरीद पोर्टल पंजीकरण – जरूरी दस्तावेज

किसान निम्नलिखित आई.डी प्रमाणों में से किसी एक की स्कैन / फोटो कॉपी (Required Documents to Register Online at ekharid Portal Haryana Govt.) जमा कर सकते हैं : –
— आधार कार्ड (Aadhaar Card Number)
— ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
— पासपोर्ट (Passport)
— मतदाता आई.डी (Voter ID Card)
— इस योजना के तहत पंजीकरण के लिये किसान का पासपोर्ट साइज का फोटो अनिवार्य हैं। (Passport Size Photo)
— किसान के खाता संख्या के विवरण के लिए बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ प्रति अनिवार्य हैं। (Bank Passbook)
— दस्तावेज़ या तस्वीर अपलोड करने के लिए आकार सीमा 2 MB है।
— अपलोड बटन पर क्लिक करें और अपलोड करने के लिए फ़ाइल ब्राउज़ करें।
बैंक विवरण भरने के लिए निम्नलिखित विवरण आवश्यक हैं:
— बैंक का नाम: दिए गए ड्रॉपडाउन से बैंक का नाम चुनें
— आई.एफ.एस.सी कोड (IFSC Code) : आई.एफ.एस.सी कोड को दिए गए बैंक नाम के अनुसार मिलना जरूरी है।
— खाता संख्या : किसान खाता संख्या दर्ज करें
— खाता संख्या की पुष्टि करें : खाता संख्या दिए गए खाता संख्या के साथ मेल खाना चाहिए।
— खाता धारक का नाम : खाताधारक का नाम बैंक खाता विवरण के साथ मेल खाना चाहिए।
— किसान के खाता संख्या के विवरण वाले बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ अपलोड करना अनिवार्य हैं।

ज्यादा जानकारी के लिए किसान भाई इ खरीद पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2060 पर (सुबह 9 से शाम 7) पर संपर्क कर सकते हैं या फिर ई-मेल [email protected] के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं।

You might also like