हरियाणा कौशल विकास मिशन / उद्योग मित्र योजना 2019 ऑनलाइन आवेदन पत्र और पंजीकरण

0

हरियाणा सरकार ने राज्य में बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कौशल विकास मिशन के तहत उद्योग मित्र योजना 2019 (Udyog Mitra Scheme Online Application Form) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र और पंजीकरण प्राप्त करने शुरू कर दिये हैं। सभी उद्योग हरियाणा कौशल विकास मिशन व उद्योग मित्र योजना (Udyog Mitra Scheme Apply Online Form) के अंतर्गत इसमें भाग ले सकते हैं और मेन पावर को कुशल करके रोजगार के अवसर खोल सकते हैं। हरयाणा की इस सरकारी योजना में लोगों को सीखने के साथ कमाने का भी मौका मिलेगा।

राज्य सरकार ने इसके लिए कौशल से रोजगार (Haryana Skill Development Mission (HSDM)) तक का एक रोडमैप भी तैयार किया है। क्यूंकि सरकार चाहती है की बेरोजगारों को प्रशिक्षित करके उन्हे आगे बढ़ाया जाए। जिसके लिए कंपनियों, उद्योगों एवं कारखानों को प्लेसमेंट से जुड़ा हुआ शॉर्ट टर्म कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाना होगा।

कैप्टिव एंप्लॉयर, इंडस्ट्री एसोसिएशन, ट्रेनिंग पार्टनर्स, सेक्टर स्किल काउंसिल, मैनपावर, स्टाफिंग कंपनियाँ या सरकारी विभाग भी इसमें ऑनलाइन आवेदन करके भाग ले सकते हैं।

उद्योग मित्र योजना 2019 ऑनलाइन आवेदन पत्र / पंजीकरण फॉर्म

हरयाणा कौशल विकास मिशन – उद्योग मित्र योजना 2019 (Haryana Udyog Mitra Application Form Online) में भाग लेने के लिए ऊपर दी गई श्रेणी में आने वाले उद्योग, कंपनी या विभाग ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके भर सकते हैं जिसके लिए प्रक्रिया आप नीचे देख सकते हैं:

https://sarkariyojana.com/wp-content/uploads/2019/09/udyog-mitra-yojana-application-form.pdf

इसके अलावा हाल ही में राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना 2019 – उद्योगों को तीन साल तक 3,000 रूपए प्रति कर्मी प्रोत्साहन देने की योजना भी शुरू करी थी।

https://platform.twitter.com/widgets.js

उद्योग मित्र योजना 2019 – कौनसे विभाग होंगे पात्र

हरियाणा कौशल विकास मिशन, उद्योग मित्र योजना (Who Are Eligible for Udyog Mitra Scheme in Haryana) का लाभ कौनसे विभाग ले सकते हैं इसकी सूची नीचे दी गई है:

  1. कैप्टिव एंप्लॉयर
  2. इंडस्ट्री एसोसिएशन
  3. ट्रेनिंग पार्टनर्स
  4. सेक्टर स्किल काउंसिल
  5. मैनपावर स्टाफिंग कंपनियाँ
  6. सरकारी विभाग

अन्य जानकारी

हरियाणा उद्योग मित्र योजना विज्ञापन / Haryana Udyog Mitra Scheme Advertisement
हरियाणा उद्योग मित्र योजना दस्तावेज / Haryana Udyog Mitra Scheme Document Download for Training Partners Empanelment
— ईमेल आईडी : [email protected]

You might also like