मध्य प्रदेश जय किसान फसल ऋण माफी योजना 2019 लाभार्थी सूची / लिस्ट

0

मध्य प्रदेश सरकार ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना (Madhya Pradesh Jai Kisan Fasal Rin Mafi Yojna List) के अंतर्गत भरे गए पंजीकरण फॉर्म के अनुसार किसानों की कर्ज माफी के लिए जिलेवार लाभार्थी किसानों की सूची जारी कर दी है। सभी किसान जो जिन्होने किसान कर्ज माफी योजना एमपी के लिए आवेदन पत्र भरे थे वे mpkrishi.mp.gov.in पोर्टल (MP Krishi Portal) पर जाकर ऑनलाइन ऋण माफी सूची पीडीएफ प्रारूप (MP Kisan Karj Mafi Yojana Beneficiary list of farmers in PDF) में डाउनलोड कर सकते हैं और अपना नाम देख सकते हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने इस सरकारी योजना के तहत कुल 52 जिलों के लिए किसान कर्ज माफी सूची ऑनलाइन जारी की है।

मध्य प्रदेश जय किसान फसल ऋण माफी योजना 2019 (Jai Kisan Fasal Rin Mafi Yojana Beneficiary List) के लिए किसान कर्जा माफी की लाभार्थी सूची सरकार ने पहले ही पूरी कर ली थी पर प्रधानमंत्री पद के लिए होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 के कारण इस कर्जा माफी सूची एमपी 2019 का प्रकाशन नहीं हो पाया। जिसका इंतेजार काफी समय से किसान भाई कर रहे थे।

आधिकारिक मध्य प्रदेश के कृषि पोर्टल पर पीडीएफ फ़ारमैट में सूची डाउनलोड (MP Kisan Karja Mafi Scheme beneficiaries) करके आप अपना नाम मैन्युअली भी देख सकते हैं।

एमपी जय किसान फसल ऋण माफी योजना 2019 लाभार्थी सूची

लाभार्थी किसानों के लिए जारी की गई फसल ऋण माफी योजना लिस्ट 2019 आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते हैं:

  • उम्मीदवार किसान को सबसे पहले एमपी कृषि पोर्टल mpkrishi.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • Madhya Pradesh Krishi Vibhag Portal
    किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश
  • जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत लाभान्वित किसानों की सूची” पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको आने जिले के अनुसार विकल्प पर क्लिक करना है।
  • MP Kisan Karj Mafi Yojana List District Wise
    MP Kisan Karj Mafi Yojana List District Wise
  • जिले पर क्लिक करने के बाद किसान कर्जा माफी योजना एमपी की लाभार्थी सूची खुल जाएगी जैसे की नीचे फोटो में दिखाया गया है।
  • MP Jai Kisan Fasal Rin Mafi Yojana List PDF
    MP Jai Kisan Fasal Rin Mafi Yojana List PDF

कमल नाथ सरकार द्वारा जारी की गई जय किसान फसल ऋण माफी योजना 2019 की लाभार्थी सूची का इंतेजार काफी समय से राज्य के किसान कर रहे थे। किसानों का कर्जा माफ हो चुका है और वे अपना खेती बाड़ी का काम अच्छे से कर सकते हैं।

एमपी जय किसान फसल ऋण माफी योजना 2019 लाभार्थी सूची पीडीएफ

संपूर्ण किसान कर्ज़ माफ़ी योजना लाभार्थी सूची जिलानुसार 2019 आधिकारिक एमपी कृषि पोर्टल पर पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड करने के लिए नीचे टेबल में दिये लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

District NameMP Kisan Karj Mafi List Download Link
Sheopur (श्योपुर)Download List
Morena (मुरैना)Download List
Bhind (भिण्ड)Download List
Gwalior (ग्वालियर)Download List
Datia (दतिया)Download List
Shivpuri (शिवपुरी)Download List
Guna (गुना)Download List
Tikamgarh (टीकमगढ़)Download List
Chhatarpur (छतरपुर)Download List
Panna (पन्ना)Download List
Sagar (सागर)Download List
Damoh (दमोह)Download List
Satna (सतना)Download List
Rewa (रीवा)Download List
Umaria (उमरिया)Download List
Shahdol (शहडोल)Download List
Sidhi (सीधी)Download List
Neemuch (नीमच)Download List
Mandsaur (मंदसौर)Download List
Ratlam (रतलाम)Download List
Ujjain (उज्जैन)Download List
Shajapur (शाजापुर)Download List
Dewas (देवास)Download List
Jhabua (झाबुआ)Download List
Dhar (धार)Download List
Indore (इन्दौर)Download List
Khargone (खरगोन)Download List
Barwani (बडवानी)Download List
Khandwa (खण्डवा)Download List
Rajgarh (राजगढ़़)Download List
Vidisha (विदिशा)Download List
Bhopal (भोपाल)Download List
Sehore (सीहोर)Download List
Raisen (रायसेन)Download List
Betul (बेतुल)Download List
Harda (हरदा)Download List
Hoshangabad (होशंगाबाद)Download List
Katni (कटनी)Download List
Jabalpur (जबलपुर)Download List
Narsinghpur (नरसिहंपुर)Download List
Dindori (डिण्डोरी)Download List
Mandla (मंडला)Download List
Chhindwara (छिन्दवाडा)Download List
Seoni (सिवनी)Download List
Balaghat (बालाघाट)Download List
Ashok Nagar (अशेाक नगर)Download List
Burhanpur (बुरहानपुर)Download List
Anuppur (अनुपपुर)Download List
Alirajpur (अलीराजपूर)Download List
Singrauli (सिंगरौली)Download List

इसके अलावा किसी और अन्य जानकारी के लिए आप आप मध्य प्रदेश के कृषि पोर्टल http://mpkrishi.mp.gov.in/hindisite_New/indexhindi_New.aspx पर जा सकते हैं।

You might also like