छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना 2019 [Phase II] 2,100 करोड़ का ऋण माफ

0

छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को राहत देते हुए सभी किसान जिन्होने वाणिज्यिक बैंक से ऋण लिया हुआ है उनके लिए छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना (CG Farm Loan Waiver Scheme Phase II) का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। इस सरकारी योजना के तहत राज्य सरकार किसानों का 2,100 करोड़ रूपये का कर्ज माफ करेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों से वादा किया था अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वे सभी किसानों का ऋण माफ (Debt waiver for farmer’s) कर देगी। जिसकी घोषणा उन्होने ट्विटर के माध्यम से करी है।

सभी किसान जिन्होने 30 नवंबर 2018 तक सहकारी बैंकों, ग्रामीण बैंको या वाणिज्यिक बैंकों से फार्म लोन लिया है उन सबका कर्जा CG किसान ऋण माफी योजना 2019 (Crop Loan Waiver Scheme) के दूसरे चरण में माफ किया जाएगा। राज्य के किसान बहुत समय से इस CG किसान ऋण माफी योजना (CG Farmer Loan Waiver Scheme) का इंतेजार कर रहे थे।

सभी किसान भाई यह ध्यान रखें की फसल ऋण माफी योजना CG (Chhattisgarh Farm Loan Waiver Scheme Phase 2) में सिर्फ छोटे अल्पकालिक कृषि लोन को ही माफ किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ फसल ऋण माफी योजना 2019

सीजी फसल ऋण माफी योजना (Farm Loan Waiver Scheme Chhattisgarh Phase-II) के दूसरे चरण में माफ किए गए लोन की मुख्य विशेषताएं निम्न्लिखित हैं:

  • 30 नवंबर 2018 तक वाणिज्यिक बैंकों से लिए गए फसल ऋण को सीजी फसल ऋण माफी योजना चरण 2 में माफ कर दिया गया है।
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने लगभग 2,100 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने की घोषणा करी है।
  • किसानों के लोन को माफ करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी बैंकों को अधिसूचना जारी कर दी है।
  • छत्तीसगढ़ सरकार आने वाले समय में 2022 तक किसानों की आय को दुगना (Double farmers income by 2022) करने के लिए खेती से जुड़ी अन्य योजनाओं को भी शुरू करने की तैयारी कर रही है।

https://platform.twitter.com/widgets.js
इसके अलावा राज्य सरकार किसानों को खेती से जुड़े रहने के लिए खेती के लिए नई-नई तकनीकों को लाने के लिए केंद्र सरकार से बात कर रही है, जिससे किसान अपनी खेती ना छोड़े।

You might also like