दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना 2019 – छात्रों को फ्री इंजीनियरिंग, मेडिकल कोचिंग

0

दिल्ली सरकार ने राज्य में 100 अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) और अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए फ्री कोचिंग योजना चलाई हुई है। जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना पिछड़े तबके की बेटियों को सिविल परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग उपलब्ध कराएगी। इस सरकारी योजना के तहत प्रतिभाशाली छात्रों को IAS और PCS जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री में कोचिंग प्रदान की जाएगी।

फ्री कोचिंग योजना (Free Coaching Scheme) का उद्देश्य आर्थिक रूप से वंचित छात्रों के लिए गुणवत्ता वाली कोचिंग प्रदान करना है, जिससे की वे सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सके। मेधावी छात्राओं के लिए फ्री कोचिंग योजना उन्हें इंजीनियरिंग और मेडिकल आईएएस/पीसीएस, प्रबंधन कोर्सेज में प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा (Competitive entrance exams) में अच्छे अंक लाने के लिए सहायता करेगी।

यह योजना सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान, NGO या निजी संस्थान द्वारा चलायी जाएगी। जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत रजिस्टर्ड छात्रों को कोचिंग फीस के अलावा 2500 रुपये तक की मदद प्रति महीने दी जाएगी।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना – कोर्स लिस्ट

  • संघ लोक सेवा आयोग (UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION – UPSC) के ग्रुप A, B और कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission – SSC), रेलवे नियुक्ति,भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board – RRB) और न्यायिक सेवा की तैयारी कर रहे छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप A और ग्रुप B की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र।
  • बैंक, बीमा कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) में अधिकारी स्तर की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र।
  • IIT, मेडिकल, CAT, CLAT और इस तरह की अन्य प्रतियोगिता के लिए तैयारी करने वाले छात्र।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना 2019 – सहायता राशि

  • इस योजना के तहत कोचिंग शुल्क राशि का 75% सरकार द्वारा और बाकी 25% छात्रों द्वारा वहन किया जाएगा।
  • अगर छात्र की कुल पारिवारिक आय 2 लाख रूपये तक है तब सरकार द्वारा पूर्ण कोचिंग शुल्क प्रदान किया जायेगा।
  • जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना – योग्यता मापदंड

  1. प्रायोजन विभाग चयनित संस्थानों के तहत कोचिंग के लिए कुछ जरूरतमंद छात्रों को भी नामांकित कर सकता है।
  2. दिल्ली में रहने वाले SC से संबंधित छात्र और जिन्होंने दिल्ली के स्कूलों से 10 वीं और 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण (बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं) की है।
  3. छात्रों की कुल पारिवारिक आय प्रतिवर्ष 6 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  4. एक छात्र को इस योजना में दो बार से अधिक लाभ नहीं मिल सकता।
  5. दूसरी बार कोचिंग लेने पर फीस का कुल 50% हिंसा ही सरकार उठाएगी।
  6. जिन परीक्षा में प्री और मेंस, दो स्टेप हैं वहां दोनों की तैयारी के लिए इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है।
  7. छात्रों को कोचिंग सेंटर में नियमित क्लास लेनी होगी बिना किसी ठोस वजह से 15 दिन से अधिक कोचिंग नहीं लेने पर योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना 2019 – जरुरी दस्तावेज़

  • दिल्ली का राशन कार्ड
  • मूल निवासी का प्रमाण पत्र
  • 10वीं/12वीं कक्षा के प्रमाण पत्र
  • कोचिंग में एडमिशन से संबंधी प्रमाण
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

योजना के तहत सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों की सूची

List of Coaching Institutes empanelled under the Scheme.jpg

इस योजना की अधिक जानकारी और कोचिंग सेंटर की लिस्ट के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.delhi.gov.in पर जा सकते है या ई-मेल [email protected] आईडी के माध्यम से सवाल पूछ सकते हैं।

You might also like