उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना 2019 ऑनलाइन फॉर्म | जरूरी योग्यता, पात्रता बेरोजगारों को 10 लाख रूपये वित्तीय सहायता

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने और स्व-रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना (Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana Uttar Pradesh) चलाई हुई है। इस सरकारी योजना के तहत गरीब बेरोजगार युवा खादी के क्षेत्र में बिज़नेस लगा कर अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना (Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana Uttar Pradesh) खासतौर पर गरीब बेरोजगार युवाओ के लिए शुरू की गई है। उत्तर प्रदेश राज्य में बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए ही राज्य सरकार ने रोजगार सृजन योजना (Employment Generation Scheme UP) को लागू किया था।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना उत्तर प्रदेश (Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana UP) के तहत बेरोजगार युवा उद्यमी को 10 लाख तक की वित्तीय सहायता (Financial Assistance) बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगार पैदा करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को शहरों की ओर नई तकनीक के लिए प्रोत्साहित करने के साथ गांवों में ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देना है।

इच्छुक उम्मीदवार मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आर्टिक्ल पढ़ कर ऑनलाइन पंजीकरण (Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana Uttar Pradesh Online Form) करके आवेदन पत्र भर सकते हैं और ब्याज मुक्त ऋण योजना का लाभ उठा सकते हैं।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना – ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म

इस ब्याज मुक्त ऋण योजना (Interest Free Loan Scheme Online Registration) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले खादी ग्रामोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश के आधिकारिक cmegp.data-center.co.in पोर्टल पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • खादी ग्रामोद्योग लोन 2019 उत्तर प्रदेश
  • जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां पर “Applicant Registration Form” में पूछी गई जानकारी जैसे की ‘Aadhaar No.’, ‘Name’, ‘Mobile No’ को भरना है।
  • सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद नीचे दिये गए ‘Register’ बटन पर क्लिक करना है।
  • खादी ग्रामोद्योग लोन उत्तर प्रदेश पंजीकरण फॉर्म 2019
  • ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद उम्मीदवार को लॉगिन करना होगा।
  • जिसके बाद ‘Dashboard’ में दिये गए ‘My Application’, ‘Upload Document’, ‘Final Submission’ सभी स्टेप्स को पूरा करके मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेना है।

उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद यूपी सरकार द्वारा पूरी वेरिफिकेशन होने पर बैंक द्वारा लोन उपलब्ध करा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना – पात्रता/योग्यता

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना यूपी के लिए ऑनलाइन आवेदन (Interest Free Loan Scheme Online Registration UP) करने से पहले आप निम्न्लिखित योग्यता देख सकते हैं:

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • योजना के लिए केवल बेरोजगार युवा ही आवेदन कर सकते है।
  • आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • लाभार्थियों में 50 प्रतिशत अनुसूचित जाति/जनजाति/ पिछड़ी जाति (SC/ST/OBC) के युवाओं को शामिल किया जाएगा।
  • आईटीआई (ITI) और पॉलिटेक्निक (Pol.Tech) संस्थानों से तकनीकी प्रशिक्षण कर चुके बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • यदि युवा ने कहीं पर काम किया है तो अनुभवी होने का प्रमाण-पत्र होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना – आवेदन स्थिति जांचे

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana Uttar Pradesh Online Application Status) करने के बाद आवेदक अपने पंजीकरण फॉर्म की स्थिति की जांच अब ऑनलाइन देख सकते हैं। जिसके लिए http://cmegp.data-center.co.in वेबसाइट पर जाकर “आवेदन स्थिति देखें” के लिंक पर क्लिक करना है।

खादी ग्रामोद्योग लोन योजना 2019

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप दिशा-निर्देश पढ़ सकते हैं या फिर 2208321/2208310/2208313/2207004 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

संदर्भ/References

— मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना यूपी

Employement Schemes in IndiaOnline Application FormSarkari Yojana in Hindi
Comments (1)
Add Comment
  • Anket.kumar

    Rajepur.Rathori.jila.farrkhabad.