राजस्थान मेधावी छात्रा फ्री स्कूटी वितरण योजना 2019-20 ऑनलाइन आवेदन पत्र व अंतिम तिथि

राजस्थान सरकार ने शिक्षा मंत्रालय की तरफ से राज्य में पढ़ रही छात्राओं के लिए मेधावी छात्रा स्कूटी योजना (Medhavi Chatra Scooty Yojana 2019) चलाई हुई है। जैसा कि आप जानते होंगे इस मेधावी छात्रा स्कूटी योजना (Medhavi Chatra Scooty Yojana 2019) की शुरुआत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने करी थी। जिससे की प्रदेश में लड़कियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके। इस सरकारी योजना के तहत वे छात्राएं जिन्होने 9वीं से 12वीं कक्षा में नियमित पढ़ाई पूरी करके बारहवीं कक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए है और आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेज में प्रवेश लिया हो, उन्हे राज्य सरकार द्वारा फ्री स्कूटी (Free Scooty Scheme) दी जाएगी।

इसके अलावा मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थान (Free Scooty Scheme Rajasthan) में दी जाने वाली स्कूटी के साथ 1 साल का बीमा और एक बार के लिए 2 लीटर पेट्रोल साथ में वाहन को छात्रा के घर पर डिलीवरी करने का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा।

मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थान (Free Scooty Scheme Rajasthan) के तहत प्रदेश की सरकार हर साल लाभार्थी छात्राओं की सूची, लिस्ट (Medhavi Chatra Scooty Yojana List) जारी करती है। छात्रा फ्री स्कूटी योजना 2019-20 अंतिम तिथि (Medhavi Chatra Free Scooty Yojana Last Date) 20 नवंबर है।

राजस्थान मेधावी छात्रा स्कूटी योजना – ऑनलाइन पंजीकरण | आवेदन

इस फ्री स्कूटी योजना मेधावी छात्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (Free Scooty Scheme for Girls Online Application Form & Last Date) 20 नवंबर 2019 तक आधिकारिक पोर्टल द्वारा आमंत्रित किए जा रहे हैं जिसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले एसएसओ राजस्थान पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • जिसके बाद “Citizen” सेक्शन पर क्लिक करके ‘Bhamashah’ ‘Aadhaar Card’ ‘Facebook’ ‘Google’ ‘Twitter’ पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन (SSO ID Registration) करना है।
  • एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन करना
  • फिर अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड से लॉगिन (SSO ID Login & Password) करना है।
  • उम्मीदवारों को उसके बाद “Scholarship” के विकल्प पर क्लिक करना है, जिसके बाद एक नया पेज दिखाई देगा।
  • इस पेज पर ‘Department Name’ के सेक्शन में “मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना” पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना है।
  • मेधावी छात्रा फ्री स्कूटी वितरण योजना
  • सभी जानकारी जैसे की शैक्षिक क्षत्र (Academic Year), विश्वविद्यालय (University), प्रवेश की तिथि आदि भर कर नीचे दिये गए “Submit” के बटन पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर दें।

राजस्थान की इस छात्रवृत्ति मेधावी फ्री स्कूटी वितरण योजना (Meritorious Student Scooty Distribution Scheme in Rajasthan) के अंतर्गत किए गए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीकरण (Free Scooty Scheme for Girls Online Application Form Last Date) सरकार द्वारा जांच कर लेने के बाद लिस्ट, सूची जारी की जाएगी। उसके बाद ही मुफ्त में छात्राओं के लिए दुपहिया वाहन वितरित किए जाएंगे।

राजस्थान मेधावी छात्रा स्कूटी योजना – जरूरी योग्यता | पात्रता

मेधावी छात्रा फ्री स्कूटी वितरण योजना (Free Scooty Scheme for Girls) का ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवार निम्न्लिखित पात्रता जांच सकते हैं:

  • छात्रा ने कक्षा 9 से 12 तक नियमित अध्ययन किया हो और कक्षा 12 में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक होने चाहिए।
  • आवेदक राजस्थान की नागरिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड/ भामाशाह कार्ड/ बैंक खाता होना चाहिए।
  • परिवार की आय 2 लाख या इससे कम होनी चाहिए।
  • छात्रा कॉलेज में उच्च शिक्षा में पढ़ाई कर रही हो।

राजस्थान मेधावी छात्रा स्कूटी योजना – जरूरी दस्तावेज़

Meritorious Student Scooty Distribution Scheme Rajasthan Online Application Form भरने से पहले सभी आवेदक यह देख लें की उनके पास नीचे बताए गए जरूरी दस्तावेज़ हैं या नहीं:

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • 10वीं 12वीं कक्षा की मार्कशीट।
  • भामाशाह कार्ड या आधार कार्ड
  • बैंक खाते की अपडेटेड पासबूक

उम्मीदवार किसी भी और अन्य जानकारी के लिए नीचे कमेंट कर सकते हैं या फिर hte.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं या फिर 0141-2706106 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

संदर्भ / References

मेधावी छात्रा फ्री स्कूती वितरण योजना दिशा-निर्देश
Meritorious Student Scooty Distribution Scheme

Online Application FormSarkari Yojana in Hindi
Comments (3)
Add Comment
  • Baby Saroja nallamilli

    I need to apply Pradhan mantri scooty Yojana from Karnataka

    • Karan Chhabra

      PM Scooty Yojana is fake. This scheme was launched with the name Amma Two Wheeler Scheme and is applicable only in Tamil Nadu.

  • Ram kishan Regar

    424599939839